India Covid19 Corona Virus Updates Lockdown News Vidisha Madhya Pradesh :- लॉकडाउन 19 अप्रैल तक बडा

India Covid19 Corona Virus Updates Lockdown News Vidisha Madhya Pradesh :-


विदिशा कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए शासन और प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है! जहाँ देश मे कोरोना वैक्सीन के टीके लगाए जा रहे है वही दूसरी ओर कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है! लगातार कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है! 

विदिशा जिले में 19 अप्रेल सुबह 6 बजे तक निरंतर लॉकडाउन Vidisha me 19 april tak lockdown
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए मुख्यमंत्री की ज़िला आपदा प्रबंध समितियों के साथ वीडियो कॉन्फ़्रेन्स के माध्यम से बैठक आयोजित हुई जिसमें ज़िला आपदा प्रबंध समितियों से विस्तृत चर्चा के बाद फैसला लिया गया! की  बड़वानी, राजगढ़, विदिशा ज़िलों में (शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में ) 19 अप्रेल सुबह 6 बजे तक निरंतर लॉकडाउन लगाया गया!


वही बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी ज़िलों (शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों) और जबलपुर शहर में 12 अप्रेल की रात से 22 अप्रेल की सुबह तक रहेगा लाॅकडाऊन! एंव इंदौर शहर, राऊ नगर, महू नगर, शाजापुर शहर और उज्जैन शहर (एवं उज्जैन ज़िले के सभी नगरों) में 19 अप्रेल की सुबह 6 बजे तक निरंतर रहेगा लाॅकडाऊन! बैठक में बताया कि सम्बंधित ज़िला कलेक्टर/दंडाधिकारी ज़िला आपदा प्रबंधन समितियों की सहमति अनुसार धारा 144 CrPC में यथोचित विधिपूर्ण आदेश जारी करेंगे!


लॉकडाउन में इन पर रहेगी छूट Vidisha me 19 april tak lockdown


1. माल सेवाओं का आवागमन! 


2. केमिस्ट, राशन दुकानें, अस्पताल, पेट्रोल पंप, बैंक, एटीएम, दूध, सब्जी की दुकानें!


3. औद्योगिक क्षेत्र के मजदूरों, अधिकारियों और कर्मचारियों के आवागमन पर !


4. केंद्र और राज्य सरकार तथा स्थानीय निकाय के स्टॉफ का आवागमन!


5. परीक्षाओं से संबंधित स्टॉफ!


6. एंबूलेंस और फायर बिग्रेड सेवाएं!


7. बस स्टेंड और रेलवे स्टेशन से आने-जाने वाली यात्री!



India Covid19 Corona Virus Updates Lockdown News Vidisha Madhya Pradesh


India Covid19 Corona Virus Updates Lockdown News Vidisha Madhya Pradesh