मोहम्मद रफी साहब की 42 वी पुण्यतिथि पर संगीत साथी परिवार की ओर से श्रद्धांजलि दी गई


बेतवा भूमि समाचार विदिशा
इस अवसर पर अतुल जौहरी, संजय दुबे, राजीव सिलाकारी, पवन चतुर्वेदी गजेंद्र शर्मा, संगीत सक्सेना, अनुपम जौहरी, संयोग श्रीवास्तव, रविशंकर शर्मा, अविनाश शर्मा लक्ष्मी बक्शी, डॉ  रीता शर्मा, कविता रैकवार, किरण शर्मा, रश्मि जौहरी, सुधा जौहरी, सोहेल अहमद बबलू, माधवी चतुर्वेदी उपस्थित रहे सभी ने खूबसूरत गीतों के माध्यम से रफी साहब को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
रफीक साहब को श्रद्धांजलि बड़ा बाजार  आर्य समाज मंदिर स्थित जोहरी हाउस पर दी गई संगी साथी परिवार से जुड़े श्री राजीव सहकारी ने कहा रफीक साहब हिंदुस्तान के वह नायाब कोहिनूर हीरे थे जिन्होंने कहीं भजन गाये हिंदुस्तान ही नहीं विदेशों में भी उनके द्वारा गाए हुए गाने का लोगों ने लुफ्त उठाया भारतीय मूल के रफीक साहब  जितना हिंदुस्तान में पसंद करते थे उससे ज्यादा उन्हें विदेशों में भी उनकी गायकी को पसंद करते हैं श्री अतुल जोहरी कहां संगीत साथी परिवार रफीक साहब को श्रद्धांजलि अर्पित करता है 
रफीक साहब के गाए हुए गीतों के माध्यम से हम रफीक साहब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं इस कार्यक्रम का संचालन कर रहे संजय दुबे जिन्होंने रफीक साहब के मधुर गीतों से रफीक साहब को श्रद्धांजलि दी और संजय दुबे ने कहा रफीक साहब ने हिंदुस्तान की कई भाषाओं में गीत गाए संगीत  परिवार से जुड़े हुए गजेंद्र शर्मा उर्फ गज्जू अपने गीत के माध्यम से रफी साहब को श्रद्धांजलि दी और उन्होंने यहां तक कहा रफीक साहव मेरे यह से युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं हम उनके गाने तो गा सकते हैं लेकिन उनकी आवाज में गाना गाना सूरज को दीया दिखाने जैसा है हम और हमारा पूरा संगीत परिवार श्री रफीक साहब के भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं