विदिशा संत रामपाल जी के विचारों से एवं संत जी की जनकल्याण रक्तदान महादान की विचारधारा से प्रभावित होकर उनके अनुयायी समय समय पर रक्तदान करते रहते हैं रक्तदान के दौरान वैभव सोनी ने बताया कि संत रामपाल जी ने उन्हें सत्संग के माध्यम से शिक्षा दी है कि एक दूसरे के काम आना ही जीवन है और मनुष्य को हमेशा सभी की मदद करना चाहिए।।
संत रामपाल जी के उद्देश्य
दहेजमुक्त भारत का निर्माण
भ्रष्टाचार मुक्त भारत का निर्माण
नशामुक्त भारत का निर्माण
ज्यादा से ज्यादा रक्तदान
लोक कल्याण में देहदान
वृक्ष लगाओ अभियान
पाखंडवाद मुक्त भारत का निर्माण
शास्त्रानुकूल भक्ति बताकर आत्मकल्याण कराना
जातिवाद को समाप्त कर मानवता (मानव धर्म,सनातन धर्म) को पुनः स्थापित करना।।