विदिशा के जिला एवं सत्र न्यायाधीश अचल कुमार पालीवाल बने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति
इस उपलब्धि पर न्यायालय के कर्मचारी और प्रशासन के सदस्यों ने रखा सम्मान समारोह विदिशा के लिहाज से भी सभी के लिए खुशी का मौका
कलेक्टर एसपी सहित अन्य अधिकारी भी एसएटीआई कॉलेज के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में हुए शामिल विदिशा जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में 2 साल 4 महीने कार्यकाल करने के बाद अचल कुमार पालीवाल को हाई कोर्ट जबलपुर में न्यायमूर्ति बनने पर सभी ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं न्यायालय के तमाम अधिकारी कर्मचारियों द्वारा उन्हें सम्मान समारोह के जरिए सम्मानित किया गया अवरण कलेक्टर उमाशंकर भार्गव एसपी दीपक शुक्ला सहित तमाम अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित रहे जिला नासिक प्रशांत नायक ने बताया कि विदिशा के लिहाज से भी यह काफी खुशी का क्षण है जब विदिशा से जिला एवं सत्र न्यायाधीश को न्यायमूर्ति ग्रुप में पदोन्नत किया गया है वह मध्य प्रदेश के हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति होंगे