लाडली बहनों के खातों में 16 अप्रैल को आएगी राशि: मंडला से सीएम डॉ मोहन यादव करेंगे ट्रासंफर, मुख्यमंत्री कन्यादान कार्यक्रम में भी होंगे शामिल


बेतवा भूमि न्यूज़ मंडला।
नारी सशक्तीकरण का पर्याय बनी लाड़ली बहना योजना की 23 वीं किस्त ग्राम टिकरवारा, जिला मण्डला से बहनों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी। प्रदेश की सभी लाड़ली बहनों को अग्रिम शुभकामनाएं।

 16 अप्रैल, 2025 
📍 ग्राम टिकरवारा, मण्डला
बेतवा भूमि न्यूज़ मंडला। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव 16 अप्रैल को मंडला और नीमच जिले के दौरे पर रहेंगे। वे मंडला से लाडली बहनों के खातों में राशि ट्रांसफर करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री कन्या दान कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे। इसके बाद नीमच के लिए रवाना होंगे। जहां वे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अगुवानी करेंगे। अमित शाह और सीएम डॉ मोहन दोनों नेता नीमच में ही रात्रि विश्राम करेंगे।
मध्य प्रदेश के मंडला जिले के टिकरवारा ग्राम में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। वहीं सीएम इस कार्यक्रम के दौरान एक क्लिक से लाडली बहनों के खातों मे राशि ट्रांसफर करेंगे। पीएचई मंत्री संपतिया उइके ने कार्यक्रम स्थल का दौरा किया और तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।
मंडला विधानसभा के टिकरवारा गांव में यह कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है, जो कि पीएचई मंत्री का गृहग्राम भी है। विवाह को लेकर सारी तैयारियां जोरों पर है। 14 से ज्यादा जोड़ों का पंजीयन किया गया है, जिसमें 1155 जोड़ों के विवाह का स्थान तय कर दिया गया है। मंत्री संपतिया उइके ने बताया कि यह हमारे लिए बड़े हर्ष का विषय है कि इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव करेंगे। उन्होंने बताया कि 300 ऐसे भी जोड़े है, जिनके मां-बाप कोरोना काल में नहीं रहे, उनका विवाह हम यहा करवा रहे है। मंत्री ने यह भी बताया कि इसी कार्यक्रम में लाडली बहनों को राशि ट्रांसफर की जाएगी।