कलेक्टर से ज्यादा प्रभावशाली सरपंच ओर सचिव
बेतवा भूमि न्यूज़ विदिशा जिले की तहसील गंजबासोदा की ग्राम पंचायत उदयपुर के सरपंच,सचिव जिले के कलेक्टर और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से ज्यादा प्रभावशील दिखलाई पड़ रहे हैं। हम बात कर रहे हैं उदयपुर पंचायत के सरपंच राजेंद्र कुमार चौरसिया और सचिव ओम प्रकाश सेन की जो वर्षों से जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश की अवहेलना करते चले आ रहे हैं। अभी हाल ही में विदिशा जिले के नवागत कलेक्टर अंशुल गुप्ता जब उदयपुर के दौरे पर थे तो ग्राम पंचायत उदयपुर के ग्राम उदयपुर में बस स्टैंड के पास एक प्याऊ का उद्घाटन कलेक्टर के हाथों से हुआ इस प्याऊ को अगले दिन सरपंच सचिव ने बंद कर दिया इस बारे में जब एसडीएम विजय राय और जनपद सीईओ भगवान सिंह से पत्रकार तोरण सिंह शिल्पकार ने इस प्याऊ को लेकर अवगत कराया तो आनन फानन में प्याऊ को पुन चालू कर उनकी सूचना दी गई लेकिन शाम होते-होते प्याऊ बंद पाई गई। आज रविवार को जाकर देखा तो भी प्याऊ बंद मिला और मटका गायब मिले इस बात को लेकर जब सरपंच और सचिव से फोन पर बात की तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया अब देखना यह होगा कि यह प्याऊ चालू होगी या बंद ही रहेगी
ग्राम पंचायत उदयपुर जनपद पंचायत गंजबासौदा जिला विदिशा आज 20/0 4/2025 दिन रविवार को प्याऊ फिर बंद मिली हुई है जिसके मटके भी गायब हो गए सरपंच और सचिव नहीं उठाते पत्रकारों के फोन इस लिए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया है
यदि प्याऊ को चलना ही नहीं था तो कलेक्टर के हाथों से उद्घाटन क्यों कराया यह जिम्मेदारी ग्राम पंचायत के समाजसेवक नागरिक और सरपंच सचिव की है देखना यह होगा कि इस प्यार को लेकर क्या कार्रवाई होगी