जिला इंदौर के महाकाल गार्डन में हुई सत्यनारायण कथा


बेतवा भूमि न्यूज़ इंदौर 
जिला इंदौर के कनकेश्वरी ग्राउंड के सामने स्थित महाकाल गार्डन में संत रामपाल जी महाराज जी का सत्संग हुआ , जिसमें सैकड़ो की संख्या में अनुयायियों ने आकर असली सत्यनारायण कथा का लाभ उठाया।  
संत रामपाल जी ने अपने सत्संग में बताया कि, सभी धर्म के लोग एक पिता की सन्तान है, काल ब्रह्म के द्वारा भृमित होने के कारण हम सभी एक दूसरे को अलग अलग मानने लगे और धर्म के नाम पर अलग अलग पत बना लिए है। 
सभी को पुनः एक होने के लिए अपने अपने धर्मो में मुख्य ग्रंथो में लिखी हुई गहराई को समझना होगा। साथ ही सर्व धर्मो के ग्रंथो से प्रमाण लेकर यह सिद्ध किया कि, भक्ति सिर्फ एक कबीर परमेश्वर जी की पूर्ण गुरु के माध्यम से ही करनी चाहिए, उन्ही की भक्ति करने से सर्व देवी देवता, भगवान अपने अपने स्तर का लाभ देते है। 

सूक्ष्मवेद में लिखा है -: 
एके साधे सब सधे, सब साधे सब जाए। 
माली सींचे मूल को, फले फुले अघाय।। 

इस प्रकार उदाहरण व प्रमाण देकर स्पष्ट किया है, की भक्ति किस प्रभु की करनी चाहिए ? सत्संग के पश्चात कई श्रद्धालुओ ने नाम दीक्षा भी प्राप्त की और कई श्रद्धालु संत रामपाल जी द्वारा लिखित पुस्तकें भी और ज्ञान समझने हेतु लेकर गए।