270 हेक्टेयर वन भूमि जंगल को लोगों के कब्जे से मुक्त कराया।


बेतवा भूमि न्यूज विदिशा 
270 हेक्टेयर वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया
 तहसील शमशाबाद
वन मंडलाधिकारी  हेमंत यादव के मार्गदर्शन सह निर्देशन में आज 270 हेक्टेयर वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है।
परिक्षेत्र शमशाबाद अंतर्गत कक्ष क्रमांक 248 एवं 248A बीट कोलुआ में  270 हेक्टेयर वन भूमि को वनमण्डलाधिकारी  के निर्देशन में अतिक्रमण मुक्त कराया गया। उक्त भूमि पर कई वर्षों से खेती हो रही थी।  वन राजस्व एवं पुलिस के संयुक्त बल द्वारा कार्यवाही कर 270 हेक्टेयर वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। उक्त भूमि पर कई वर्षों से ग्राम मानाखेड़ी एवं झगरी के ग्रामीणों द्वारा खेती की जा रही थी। अतिक्रमण बेदखली की कार्यवाही जारी है। 
  अतिक्रमण मुक्त कराई गई वन भूमि पर सीपीटी  खोदी गई एवं रोपण हेतु ज़मीन को आरक्षित किया गया। बरसात में उक्त क्षेत्र में रोपण की कार्यवाही की जावेगी।
विरोध करने आए लोगों को पुलिस ने भगाया

*विदिशा में 270 हेक्टेयर जमीन से हटा अतिक्रमण  7 JCB मशीनों से हटाया कब्जा, 80 अधिकारी रहे मौजूद; मानसून में होगा वृक्षारोपण*


*पर्यावरण संतुलन और जंगल की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है*

हेमंत यादव, डीएफओ विदिशा
हमारा लक्ष्य जंगल की हर इंच जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराना है। शमशाबाद में 270 हेक्टेयर वन भूमि को खाली कराया गया है और यह सिलसिला पूरे जिले में जारी रहेगा। पर्यावरण संतुलन और जंगल की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। वन, राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीमें इस काम में जुटी हैं।
*हेमंत यादव, डीएफओ विदिशा*

*वन भूमि पर सालों से अवैध खेती हो रही थी*

वन भूमि पर सालों से अवैध खेती हो रही थी, जिसे वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर मुक्त कराया गया है। मानाखेड़ी और झगरी में बड़ी कार्रवाई की गई। इस जमीन पर बारिश में पौधरोपण होगा, ताकि जंगल फिर से हरा-भरा हो सके। ऐसी कार्रवाइयां भविष्य में भी जारी रहेंगी। 
 *तरुण डेहरिया, एसडीओ वन विभाग*