अंतराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के अवसर पर - कुआंखेड़ी गोबरशाला संस्थान


बेतवा भूमि न्यूज़ विदिशा की गोबरशिल्पी सोनम कुआंखेड़ी  की दुष्यंत कुमार स्मारक पाण्डुलिपी संग्रहालय भोपाल मध्य प्रदेश में प्रदर्शनी  का आयोजन किया गया 
आयोजन के मुख्य अतिथि भगवानदास सावनानी विधायक दक्षिण पश्चिम, अध्यक्ष एम. एम उपाध्यक्ष सेवानिवृत आई ए. एस, विशिष्ट अतिथि सुभाष अत्रे एस पी, जी डी गुजरे, श्री नारायण व्यास जी, जिला न्यायाधीश रतलाम सेवानिवृत उमेश कुमार गुप्ता जी के नेतृत्व में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
एवम दुष्यंत संग्रहालय और हॉबी आर्ट ग्रुप भोपाल के 15 शौकिया संग्रहकर्ताओ ने अपनी प्रर्दशनी लगाई इस प्रदर्शनी में जगदीश कोशल , नारायण व्यास, उमेश गुप्ता, योगेश गुप्ता, डीपी तिवारी, राम गोपाल, सुनील भट्ट, के के जैन सुधीर पांड्या, अजय ठाकुर, अरुण सक्सेना, प्रदीप पटेल, अंकित बागड़े, बिभावरी राजुरकर भोपाल मध्य प्रदेश के कलाकारों ने प्रदर्शनी ने सहभागिता की।
इस अवसर पर गोबरशिल्प की प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रही जिसकी लोगों ने भूरी भूरी प्रसंशा की और "सच्चा धन है गोबर धन "को समर्पित देह कुआंखेड़ी गोबरशाला संस्थान विदिशा के लिए शुभकामनाएं बधाई दी।