एक पौधा माँ के नाम एकी, शा, उ, मा, वि, माधवगंज क्रमांक 1 में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न


बेतवा भूमि न्यूज़ विदिशा, 
लायंस क्लब विदिशा वसुंधरा द्वारा  एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, माधवगंज क्रमांक 1, विदिशा में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देने तथा हरियाली को संरक्षित रखने के उद्देश्य से किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय परिसर में विशेष रूप से औषधीय एवं फलदार वृक्षों का रोपण किया गया, जिनमें आम, मुनगा (सहजन), आँवला, नीम जैसे पौधे शामिल थे। इन पौधों का चयन जलवायु संतुलन, स्वास्थ्य लाभ एवं पर्यावरणीय महत्व को ध्यान में रखते हुए किया गया।
इस अवसर पर क्लब एडवाइजर MJF लायन राजेश जैन प्रीत, क्लब डायरेक्टर लायन अमिता जैन, क्लब अध्यक्ष लायन कीर्ति सक्सेना, सचिव लायन पीयूष जैन, कोषाध्यक्ष लायन सिद्धार्थ जैन एवं लायन संयम जैन की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी सदस्यों ने अपने हाथों से पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती इंदु मति खरे, शिक्षिका संगीता जैन, मंजुलता सोनी,शीतल , नीता कुशवाहा, चित्रलेखा वर्मा, नीलम भल्ला, सरोज , सपना सहित स्कूल क़े छात्र एवं छात्राओं ने भी कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया और वृक्षों की देखभाल का संकल्प लिया।
लायंस क्लब विदिशा वसुंधरा द्वारा समय-समय पर समाजहित में विविध सेवात्मक गतिविधियाँ संचालित की जाती रही हैं, और यह वृक्षारोपण कार्यक्रम उसी श्रृंखला की एक महत्वपूर्ण कड़ी है।