तत्कालीन CMHO डॉ. तिवारी पर लगे द्वेष भावना के आरोप, उच्च न्यायालय ने मांगा जवाब

बेतवा भूमि न्यूज़ विदिशा
ग्वालियर: जिला अस्पताल विदिशा के स्टोर कीपर राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा के हालिया तबादले को लेकर विवाद चल रहा है। मिश्रा ने उच्च न्यायालय, ग्वालियर में याचिका दायर कर आरोप लगाया है कि तत्कालीन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. योगेश तिवारी ने निजी द्वेष के तहत उन्हें जिला अस्पताल विदिशा से गंजबासोदा ट्रांसफर किया। याचिका में बताया कि उन्होंने पहले डॉ. तिवारी व उनके सहकर्मी, फार्मासिस्ट ग्रेड-II  कमरुद्दीन (जिन्हें अस्थायी रूप से स्टोर कीपर का पद सौंपा गया था), के खिलाफ शिकायत की थी, जिसके बाद उनका तबादला किया गया।
मिश्रा की ओर से अधिवक्ता पवन सिंह रघुवंशी ने दलील रखते हुए दावा किया कि उनकी शिकायत के बाद स्वास्थ्य सेवाएं, भोपाल के क्षेत्रीय निदेशक ने आदेश दिए थे कि कमरुद्दीन से स्टोर कीपर का प्रभार हटाकर किसी वरिष्ठ स्टोर कीपर को दिया जाए। इन घटनाओं के चलते, मिश्रा का आरोप है कि डॉ. तिवारी ने परेशान करने और अपने करीबी कर्मचारी को फायदा पहंचाने की नीयत से ट्रांसफर ऑर्डर जारी करवाया। 
 आदेश की कॉपी
माननीय न्यायमूर्ति अशिष श्रोती ने प्राथमिक रूप से तबादला आदेश पर हस्तक्षेप करते हुए इसकी वैधता पर सवाल उठाए हैं और आदेश की कार्रवाई पर अगली सुनवाई तक रोक लगा दी है। न्यायालय ने संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। तब तक याचिकाकर्ता मिश्रा अपने वर्तमान पद पर बने रहेंगे।