ओलावृष्टि से संबंधित प्रारंभिक प्राप्त जानकारी के अनुसार विदिशा जिले के 21 गांवों में अतिवृष्टि से फसल प्रभावित हुए हैं। जिसमें नटेरन तहसील का एक गांव शमशाबाद तहसील के चार गांव तथा गुलाबगंज तहसील के 16 गांव शामिल हैं। प्रभावित रकबा विदिशा जिले में गत दिवस हुई ओलावृष्टि के कारण तीन तहसील के कुल 21 गांव की फसल प्रभावित हुई हैं इन गांवों में नटेरन तहसील के अंतर्गत 282 हेक्टेयर शमशाबाद में 620 हेक्टेयर गुलाबगंज में 3106 किस प्रकार कुल 4008 हेक्टेयर भूमि की फसल प्रभावित हुई है।प्रभावित कृषकों की संख्या विदिशा जिले में कुल 2005 किसानों की फसलें प्रभावित हुई हैं। जिसमें नटेरन तहसील के 170 कृषक, शमशाबाद के 310 तथा गुलाबगंज तहसील के 1525 कृषक शामिल है।