विदिशा से लगभग 35 किमी की दूरी पर स्वास्थ्य केंद्र पर 25 जून 2025 से 30 जून 2025 तक कोई भी डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं पहुंचे 01/ जुलाई 2025 को डॉ राहुल गुप्ता एव नर्स स्टाफ और पियून मौजूद थे
अधिमान्य पत्रकार रामबाबू रघुवंशी और बेतवा भूमि समाचार के संपादक तोरण सिंह शिल्पकार एवं टीम द्वारा गत कुछ दिनों से लगातार पीपलखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया गया। रविवार एवं सोमवार रात्रि कोई डॉक्टर उपस्थित नहीं था। आज 1 जुलाई 2025 को रात्रि में अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो भी डॉ अनुपस्थित पाए गए, कुछ देर में डॉक्टर वहां आए। हाजिरी रजिस्टर की पड़ताल करने पर पाया गया कि 25/06/2025 से किसी डॉ द्वारा अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं की गई एवं हाजरी कंडिका रिक्त पाई गई। गत कुछ दिवस की पड़ताल में सामने आया कि 2 बजे के बाद किसी मरीज का ओपीडी पर्चा नहीं बनाया जाता, डॉ द्वारा सीधा दवाई दे दी जाती है, यानी प्रतिदिन 2 बजे के बाद आए मरीजों का कोई रिकॉर्ड अस्पताल में उपलब्ध नहीं रहता। हाल ही में माननीय कलेक्टर महोदय द्वारा भी दौरा कर दिशा निर्देश दिए गए थे पर हालत देखै पर लगता है कि उन निर्देशों पर लीपापोती कर दी गई है।
देखना यह होगा कि पत्रकारों के पहुंचने के बाद पीपलखेड़ा के हालात सुधरेंगे कि नहीं पीपलखेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चल रहा भगवान भरोसे