मुख्य अतिथि डीआईजी डॉ मोनिका शुक्ला, वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ श्रीमती कुसुम गर्ग, महिला दिवस शक्ति सम्मान समारोह आयोजित हुआ

बेतवा भूमि न्यूज़ विदिशा
विदिशा चेंबर्स ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष रवि तलरेजा ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला दिवस कार्यक्रम शक्ति सम्मान कार्यक्रम का आयोजन विदिशा चेंबर ऑफ कॉमर् एवं वुमन पावर ग्रुप सयुक्त  तत्वधान  में रखा गया है सम्मान कार्यक्रम में उद्यमी महिलाएं , डॉक्टर्स शिक्षक, बैंकर्स , समाज सेवा कार्य में निरंतर अपना योगदान देने वाली मात्र शक्तियों का सम्मान का आयोजन किया गया 
स्वागत भाषण विदिशा चेंबर ऑफ कॉमर्स महामंत्री हिरदेश सोनी जी ने किया
कार्यक्रम का संचालन लायन शशि अग्रवाल जी ने किया
स्वागत उद्बोधन वुमन पावर ग्रुप से श्रीमती सुचिता सोनी श्रीमती रितु देवलिया जी ने किया
कार्यक्रम का आभार महिपाल सिंह राजपूत जी ने किया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
डीआईजी डॉ मोनिका शुक्ला  
वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ श्रीमती कुसुम गर्ग
श्रीमती मानुषी उमाशंकर भार्गव 
लायन सुषमा बिरथरे जी के द्वारा शक्ति सम्मान किए गए
विदिशा की बेटी कु नंदनी चतुर्वेदी  बचपन से आंखो की रोशनी नही है वहा एमबीए कर रही है गाना गाती है ढोलक बजती है हर कार्य में निपूर है उसका सम्मान करने में सभी को गर्व महसूस हुआ एवं 
डा शिखा जैन जी लटेरी , श्रीमती श्वेता नेमा सागर, लाइन प्रतिभा सिंह अध्यक्ष लायंस क्लब बेतवा , श्रीमती इंदिरा शर्मा हरी वृद्धाश्रम ,श्रीमती कीर्ति प्रजापति, श्रीमती सीमा अग्रवाल ,श्रीमती शोभा जैन जैन स्कूल प्राचार्य , श्रीमती विद्या बलेचा समाजसेविका , डॉ मिथिलेश दांगी  सनातन हिंदू उत्सव समिति ,श्रीमती सुनीता शर्मा ,डॉक्टर श्रद्धा नेमा गायत्री परिवार , श्रीमती रेनू मालपानी अध्यक्ष लायंस क्लब प्रकाश , क सौम्या शर्मा ,श्रीमती नीता चतुर्वेदी  लाइन शशि अग्रवाल श्रीमती सुचेता सोनी श्रीमती मंजू पांडे श्रीमती कीर्ति तलरेजा  श्रीमती वंदना सोनी श्रीमती शक्ति अग्रवाल आदि का सम्मान किया