प्रधानमंत्री राजीव आवास का 2 दिन से शहर से टूटा संपर्क पुलिया के ऊपर 7 फीट पानी


बेतवा भूमि न्यूज़ विदिशा
जतरापुरा से सोराई रोड पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब परिवारों के लिए कॉलोनी बनाई गई हैं। जिसमें करीब 415 मकान बने हुऎ हैं
यहां करीब 300 परिवार रह रहे हैं, लेकिन अपनी मूलभूत समस्याओं से परेशान हैं। बेतवा नदी का जल स्तर बढ़ने के साथ कॉलोनी में पहुंचने वाले रास्ते पर पुलिया पर पानी आ गया है जो करीब 7 फीट ऊपर बह रहा है। जिससे आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है। कॉलोनी में रहने वाले लोग इसमें कैद होकर रह गए हैं। पूरी कॉलोनी टापू बन गई है।
बताया गया कि करीब 3 साल पहले
 
भी जब बाढ़ के हालात बने थे तब मुख्यमंत्री रहते शिवराज सिंह चौहान यहां वोट के जरिए कॉलोनी में आए थे। कॉलोनी वालों की समस्याएं सुनी थी और समस्या हल करने का आश्वासन भी दिया था, लेकिन समस्या आज भी बरकरार है। वहीं रहवासियों ने बताया कि यहां पहुंचने के लिए कोई और रास्ता नहीं है जो दूसरा रास्ता है वह काफी लंबा और कीचड़ भरा है, इसके अलावा बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। जो लोग मजदूरी करते हैं वह इस पानी से होकर मजबूरी में जाते हैं, अधिकांश परिवार यहां कैद होकर रह गए हैं। वैसे प्रशासन को इस मुसीबत को हल करने के लिए पुलिया का निर्माण करना चाहिए ताकि यह परिवार अपना परिवार पालने के लिए इस आवास में रहकर शहर आना जाना हो सके वह अपने परिवार को पाल सके