वन कर्मियों पर हो रहे हमलो को रोकने ,वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने राज्य कर्मचारी संघ ने ज्ञापन सौंपा



बेतवा भूमि न्यूज़ विदिशा 
तहसील नटेरन विगत दिनों जिले में वन कर्मियों पर हो रहे प्राणघातक हमला को रोकने एवं वन भूमि को अतिक्रमण कार्यों से मुक्त कराने को लेकर मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ नटेरन द्वारा अपनी अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला सह संगठन मंत्री मुकेश शर्मा , ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र सिंह रघुवंशी एवं तहसील अध्यक्ष आनंद श्रीवास्तव  के नेतृत्व में सभी विभागों के कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर  मुख्यमंत्री के नाम अनुविभा गीय अधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा गया। । ज्ञापन में मांग की है कि विदिशा जिले की लटेरी शमशाबाद ग्यारसपुर गंजबासौदा में वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों पर आए दिन वन माफियाओं वन भूमि पर अतिक्रमणकारियों द्वारा प्राणघातक लिए किए किए जा रहे है, हालात यह है कि पुलिस थानों में उनकी एफ आई आर दर्ज कराने के लिए कर्मचारियों को आंदोलन करना पड़ रहा है, इस कारण बन माफिया और अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हैं शासन द्वारा बनने को पर्याप्त सुरक्षा के साधन और अपराधियों से निपटने के लिए पर्याप्त अधिकार दिए जाएं ,वन भूमि पर जो वन अधिकार पट्टा दिये जा रहे हैं उन्हें बंद किया जाए ! वन कर्मचारियों को पर्याप्त हथियार उपलब्ध कराए जाएं जिससे उनकी स्वयं की सुरक्षा की जाए ,17 जून 2023 को शमशाबाद वन परिक्षेत्र के ग्राम जीरापुर कर मेडी बीट पर वन अतिक्रमण हटाने के दौरान वन कर्मचारियों पर  प्राणघातक हमला करने वाले अतिक्रमणकारियों के खिलाफ धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को तत्काल तत्काल गिरफ्तार किया जाए जनजाति और  परंपरागत वन निवासी अधिकारों की मान्यता अधिनियम 2006 के तहत अयोग्य अतिक्रमणकारियों पर सख्त कार्रवाई कर वन भूमि को मुक्त कराया जाए कार्य के दौरान किसी भी  वन कर्मचारी पर विना जांच एफ आई आर दर्ज न की जाए ! इस मौके पर संघ के  ब्लॉक कोषाध्यक्ष रामबाबू रघुवंशी ब्लॉक सचिव शिव प्रसाद विश्वकर्मा गुलाब सिंह रघुवंशी  मालम सिंह जाटव देवेंद्र कुमार चौबे मोहन जाटव श्री राम विश्वकर्मा जसवंत सिंह अहिरवार टीकाराम अहिरवार प्रेम नारायण नरवरिया हेमंत वीरेंद्र शर्मा शिवराज कलावत अजय माथुर विनोद श्रीवास्तव रामकरण मीणा कपिल खंगार अशोक अहिरवार मथुरा प्रसाद अहिरवार श्रीमती भावना जैन श्रीमती अर्चना सोनी विनोद श्रीवास्तव अंकित गुप्ता नरेंद्र सोनी अशोक शर्मा रोहित मांझी  गणेश राम अहिरवार तेजेश्वर धनबले अशोक नागले दुष्यंत सिंह जंग सिंह ठाकुर सहित बड़ी संख्या में विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी गण शामिल रहे