भारतीय सिंधु सभा विदिशा ईकाई के अध्यक्ष बने दिनेश रामानी।

      
 बेतवा भूमि न्यूज़ विदिशा 
भारतीय सिंधु सभा मुख्य शाखा विदिशा की विगत दिनों सम्पन्न बैठक में सर्वसम्मति से समाजसेवी दिनेश रामानी को विदिशा अध्यक्ष बनाया गया, बैठक का संचालन सिंधी समाज के पुरोहित राकेश शर्मा ने किया। पूज्य सिंधी पंचायत के नव निर्वाचित अध्यक्ष दीवान मंगतानी ने आभार व्यक्त किया। बैठक स्थानीय झूलेलाल मंदिर प्रांगण, सिंधी कालोनी, विदिशा में मुरली थावरानी, जेआर छूगानी, परमानंद गंगवानी, वासुदेव धनवानी, सुरेश मोतियानी, श्रीचंद भाऊ, हरीश वाधवानी, मनोज पंजवानी,  गोपाल खत्री, दिलीप रामानी, टीकम ललवानी, नरेंद्र धनवानी, जगदीश तोलानी, कपिल नीलामी, जय चेलानी, विजय सुंदरानी, प्रकाश गुलदासानी आदि सहित सभी सदस्यों की गरिमामयी उपस्थित सम्पन्न हुई।
उक्त जानकारी पंडित राकेश शर्मा ने दी है।