मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव के ससुर का निधन: यूपी के सुल्तानपुर में 98 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, रीवा में होगा अंतिम संस्कार


बेतवा भूमि न्यूज़ भोपाल
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के ससुर ब्रह्मादीन यादव का सुल्तानपुर में निधन हो गया। वे लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे। मंगलवार की शाम को 98 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली। मंगलवार 16 जुलाई को रीवा में उनका अंतिम संस्कार होगा।
27 जून को बिगड़ी थी तबीयत
सीएम मोहन यादव के ससुर ब्रह्मादीन यादव की तबीयत 27 जून को बिगड़ गई थी। उन्हें सांस और पेट से जुड़ी बीमारी की वजह से राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। 28 जून को सीएम मोहन यादव अपनी पत्नी सीमा यादव के साथ ससुर ब्रह्मादीन यादव से मिलने पहुंचे थे। इसके बाद वे मध्यप्रदेश लौट गए थे।
अस्पताल पहुंचने से पहले ही थमीं सांसें
सीएम मोहन यादव की तबीयत में सुधार होने पर 30 जून को उन्हें घर ले जाया गया था। मंगलवार शाम को अचानक उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया। परिजन जब तक उनको लेकर अस्पताल पहुंचे, उनकी सांसें थम गईं थीं। 2023 में सीएम मोहन यादव की सास का निधन हुआ था।

*ब्रह्मादीन यादव के 3 बेटे और एक बेटी*
सीएम मोहन यादव के ससुर 1987 में राजकीय स्कूल से प्रिंसिपल के पद से रिटायर हुए थे। ब्रह्मादीन यादव ने मुंबई में पढ़ाई की थी। इसके बाद वे यूपी आ गए थे और फिर नौकरी की तलाश में MP के रीवा पहुंचे थे। ब्रह्मादीन यादव सुल्तानपुर में अपने बेटे विवेकानंद यादव के साथ रहते थे। ब्रह्मादीन यादव के 3 बेटे और एक बेटी हैं। मूल रूप से ब्रह्मादीन यादव का परिवार अंबेडकरनगर जिले की भीटी तहसील के कोडड़ा डड़वा गांव से ताल्लुक रखता है।