विदिशा तहसील ग्यारसपुर ग्राम मानोरा मेले में लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु


बेतवा भूमि न्यूज़ विदिशा
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मनोरा मैले में लगी भीड़
पुलिस  बल, महिला पुलिस,कोटवार,
आदि बल ड्यूटी पर तैनात
भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा विदिशा के पास स्थित मनोरा में निकलेगी इस महान और एमएलए में लाखों की संख्या में श्रद्धालु प्रतिवर्ष पहुंचते हैं और प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी लाखों की संख्या में मानव ने मेले में श्रद्धालु पहुंचे हैं जहां पर भारी पुलिस वालों के साथ महिला पुलिसकर्मी कोटवार और अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है बताया जाता है मानोरा का यह मेला कई वर्षों से चला रहा है एक दिन के इस मेले में कई लोग पिंड भरते हुए तो कई लोग पैदल मनोर पहुंचते हुए दिखाई देते हैं इतना ही नहीं मनोरा में भगवान जगदीश स्वामी की मान्यता को देखते हुए तरह-तरह के लोग मनोरमाले में पहुंचते हैं ऐसा ही एक मंजर दिखाई दिया जिसमें एक विकलांग साधु भगवान जगदीश स्वामी के दर्शनों के लिए  पहुंचे इस मेले में आसपास के लोगों द्वारा निशुल्क भोजन की व्यवस्था भी की जाती है ताकि कोई भी श्रद्धालु भूख ना रहे