नवागत कलेक्टर ने कार्यभार ग्रहण किया विदिशा, दिनांक 13 अगस्त 2024 विदिशा जिले के नवागत कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने कार्यभार ग्रहण किया। कलेक्टर चैम्बर में कार्यभार ग्रहण के दौरान जिला पंचायत सीईओ डाॅ योगेश भरसट समेत अन्य विभागो के अधिकारी मौजूद रहे।नवागत कलेक्टर श्री सिंह को गुलदस्ता भेंट कर जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट, अपर कलेक्टर अनिल कुमार डामोर, सहित अन्य अधिकारियों ने स्वागत किया।