बेतवा भूमि न्यूज़ विदिशा
संत रामपाल जी महाराज के हजारों समर्थकों ने फिर को लेकर ज्ञापन दिया
कलेक्टर महोदय विदिशा को ज्ञापन दिया
पुलिस अधीक्षक महोदय विदिशा
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी जिला विदिशा
देहात थाना प्रभारी जिला विदिशा
विषयः शिकायत विरुद्ध आरोपी हिमांशु जोशी (9690511008) वर्तमान पता हैल्दूचौड, दुर्गाताल, लाल कुआँ, जिला-नैनीताल (उतराखण्ड)। सोशल मीडिया के दवारा धार्मिक भावनायें भड़काने एवम् समाज में दंगा भडकवाने हेतु।
श्रीमान जी.
निवेदन यह है कि उपरोक्त व्यक्ति जिसका नाम हिमांशु जोशी है ये व्यक्ति एक गुंडा प्रवृति का व्यक्ति है। जिसके खिलाफ उत्तराखण्ड़ में कई मुकदमें दर्ज है। हम सभी शिकायतकर्ता संत रामपाल जी महाराज के शिष्य है। और कबीर पंथ को Follow करते हैं। ये व्यक्ति (हिमांशु जोशी) पिछले कुछ दिनों से हमारी संस्था को Facebook व Youtube के माध्यम से बदनाम कर रहा है। ये व्यक्ति Facebook पर लाईव आता है और संत रामपाल जी महाराज के विरुद्ध अर्नगल बाते करता है, उन्हें बलात्कारी बताता है। वो लोगों को पोस्ट के माध्यम से बरगलाता है कि कही भी संत रामपाल जी महाराज के शिष्य मिले तो उन्हें मारो पीटो। हमारी धार्मिक किताबो को छीनकर जलाने के लिए प्रेरित करता है। ये व्यक्ति (हिमांशु जोशी) Facebook लाईव में आकर बोलता है कि रामपाल के शिष्य 10,000 से 15000 रूपये लेकर अपनी माँ-बहनों को गलत कार्य करने के लिए आश्रम भेजते हैं। ये व्यक्ति (हिमांशु जोशी) बोलता है कि हमारी संस्था उत्तराखण्ड से लड़कियाँ उठाकर हरियाणा ले जाकर गलत काम करवा रहे हैं। लोगों को भडका रहा है कि इनके भक्त जहाँ भी मिले उनका वहीं ईलाज करो अर्थात् जान से मार दो। ये संत रामपाल जी महाराज के शिष्यों को 100-200 रूपये के मजदूर बोलता है। ये (हिमांशु जोशी) लाईव व Facebook के माध्यम से बोलता है कि मैं संत रामपाल के सभी आश्रम व नामदान स्थल उखाड़ कर दम लूंगा। और इस मंशा के आधार पर ये आम समाज में संत रामपाल जी महाराज व उनके भक्तों की छवि को खराब करके दंगा भड़कवाना चाहता है ताकि वो अपनी घटिया राजनीति चमका सकें। ये हमारी माँ-बहनों को बहुत भद्दी बातें बोलता है। ये बोलता है कि हमारी संस्था उतराखण्ड से लडकिया उठाकर लाती है। श्रीमान जी हमारा आपसे हाथ जोड़कर विबम निवेदन है कि हम संत रामपाल जी महाराज जी के पूरे भारतवर्ष में 6 करोड़ अनुयायी है। हिमांशु जोशी के इस प्रकार के झूठे, घटिया और बहन बेटियों के ऊपर दिये बयानों से सभी भक्तों में भारी रोष है। श्रीमान् जी इसका मकसद सिर्फ और सिर्फ दंगा फसाद करवाना है। हमारा आपसे वित्वम निवेदन है कि उक्त हिमांशु जोशी पर दंगे भड़काने की कोशिश, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाना व अन्य न्याय संगत कार्यवाही करने का कष्ट करे। हम और सारा सामाज आपके सदैव आभारी रहेंगे।
(ऊपर लिखी सारी शिकायतों की विडियो पैन ड्राईव के माध्यम से इस शिकायत पत्र के साथ सलंग्न है।)