दिनांक 17 जून 2025
कलेक्टर अंशुल गुप्ता के द्वारा आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में आवेदको के द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर अपनी व्यक्तिगत और शासकीय समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया है। कलेक्ट्रेट के भूतल स्थित कक्ष में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में 225 आवेदको ने आवेदन प्रस्तुत किए थे जिसमें से मौके पर 90 आवेदनो का निराकरण किया गया है।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने शेष लंबित आवेदनो पर समय सीमा में कार्यवाही कर निराकरण की अद्यतन स्थिति का जबाव जन आकांक्षा पोर्टल पर दर्ज कराने के निर्देश दिए है।
मौके पर पेंशन स्वीकृत -
कलेक्टर अंशुल गुप्ता के द्वारा आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में विदिशा शहर के वैष्णो माता मंदिर के पास हलाली काॅलोनी में निवासरत गोरलाल ने वृद्धावस्था पेंशन विगत चार माह से नहीं मिलने की शिकायत दर्ज की। इसे गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने जनसुनवाई कार्यक्रम समाप्ति से पहले आवेदक की पेंशन स्वीकृति के आदेश जारी कराए है।
गौ-शाला मरम्मत के लिए राशि जारी होगी -
विगत दिनो जिले में आंधी तूफान के कारण ग्राम पंचायत सांकलखेडाखुर्द की ग्राम पैराखेडी कस्बाताल की गौशाला के टीन शेड टूटने और हवा के कारण अन्य सामग्री नष्ट हो जाने के कारण गौ-शाला के गौ-वंश की देखभाल में हो रही दिक्कतो से संबंधी आवेदन गौ लोक धाम समिति के अवधेश द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर मरम्मत कार्य हेतु राशि दिलाए जाने का आग्रह किया। कलेक्टर श्री गुप्ता ने विदिशा जनपद पंचायत सीईओ को ततसंबंध में मरम्मत कार्यो आवश्यक निर्देश दिए वहीं गौ-शाला में भूसा रखवाए जाने की व्यवस्था क्रियान्वित करने और वर्षा होेने के कारण गौ-शाला में हुए नुकसान की मरम्मत कार्य हेतु नियमानुसार राशि जारी करने के निर्देश दिए है।
इलाज के प्रबंध -
विदिशा लोहाबाजार के आवेदक श्री हल्केराम मालवीय ने आंखो के इलाज हेतु सहायता राशि दिलाए जाने का अनुरोधा किया था। मौके पर नेत्र रोग विशेषज्ञ से सलाह लेकर आवेदक को जिला चिकित्सालय में इलाज के प्रबंध सुनिश्चित कराए गए है।
सीमांकन कार्य -
जनसुनवाई कार्यक्रम में प्राप्त सीमांकन से संबंधी आवेदनो पर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टर के द्वारा संबंधित क्षेत्र के एसडीएम व तहसीलदार से सीधा संवाद कर दिए गए है।
कलेक्ट्रेट के भूतल स्थित जनसुनवाई कक्ष के समीप स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपचार केम्प के अलावा आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के कार्यो का भी संपादन किया जा रहा है।
आज मंगलवार को आधार सेन्टर में 18 आयुष्मान कार्डो के संदर्भ में स्टाॅल के माध्यम से कार्य संपादित किया गया है जिसमें मुख्यतः नाम परिवर्तन, नाम, पता परिवर्तन तथा नवीन आयुष्मान कार्ड जारी करने के कार्य किए गए है। वहीं स्वास्थ्य सुविधाओं के तहत चिकित्सको के द्वारा 23 नागरिकांे के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया है।
पिता की समस्या का समाधान पुत्र को छात्रावास का सहारा मिला -
बासौदा तहसील के बेरखेड़ी टपरिया के आवेदक दिलीप सहारिया ने अपनी समस्या बताई की उनकी भूमि का सीमांकन कार्य हुआ नहीं है। आवेदक अपने 12 वर्षी पुत्र देव सहरिया को साथ लेकर आया था। अचानक कलेक्टर श्री गुप्ता की नजर बच्चे पर पड़ी और उन्होंने देव से चर्चा करना शुरू किया पढ़ाई लिखाई के बारे में बताया स्कूल नहीं जा पाता हूं।
कलेक्टर ने इसे अतिगंभीरता से लेते हुए जन सुनवाई कार्य क्रम में ही डीपीसी को निर्देश दिए और देव को बासौदा तहसील के उदयपुर में संचालित आदिवासी विकास विभाग की आश्रम छात्रावास में दाखिला कराने की व्यवस्था क्रियान्वयन की है। कलेक्टर श्री गुप्ता ने मास्टर देव से कहा कि वही रहकर खूब पढ़ाई करना रहने खाने पीने का सहित पढ़ाई कीसभी साम्रगी शासन द्वारा मुहैया कराई जाएगी।
आज सम्पन्न हुई जनसुनवाई में अपर कलेक्टर अनिल कुमार, जिला पंचायत सीईओ ओपी सनोडिया, संयुक्त कलेक्टर द्वय सुश्री निकिता तिवारी, श्रीमती शशि मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर संतोष बिटौलिया, अतिरिक्त सीईओ पंकज जैन के अलावा विभिन्न विभागांे के जिलाधिकारियों के द्वारा आवेदनो का निराकरण किया गया है।