काल डरै करतार से, जय जय जय जगदीश।जौरा जौरी झाड़ती, पग रज डारे शीश।। सतभक्ति से लाभ

बेतवा भूमि न्यूज़ बैतूल
काल डरै करतार से, जय जय जय जगदीश।
जौरा जौरी झाड़ती, पग रज डारे शीश।।
सतभक्ति से लाभ बैतूल 15/06/2025:- 
"कहते है जाको राखे साईयां, मार सके ना कोय..." ये वाणी पुनः तब चरितार्थ हुई जब बैतूल जिले की एक बहन दुर्गा दासी जो कि संत रामपाल जी महाराज की अनुयाई है उन्हें कपड़े धोते वक्त जहरीले सांप ने डस लिया लेकिन वो मरी नहीं बल्कि सही सलामत है । इस घटना के बारे में उनके बेटे धीरज दास ने भी बताया कि मम्मी जब वाशिंग मशीन में कपड़े धो रही थी उस दौरान उन्हें सांप ने काट लिया और वाशिंग मशीन में मैंने स्वयं सांप को देखा था फिर तुरंत मम्मी को हॉस्पिटल लेकर गए थे बाद में जब वाशिंग मशीन की सफाई की गई तो उसमें सर्प की जगह एक चुहिया निकली क्योंकि हम संत रामपाल जी महाराज जी की शरण में है और हमारे सतगुरु देव जी कहते है कि जो पूर्ण गुरु की शरण में रहकर पूर्ण परमात्मा की सतभक्ति करते है काल उसका बाल भी बांका नहीं कर सकता और जो शिष्य मर्यादा में रहकर भक्ति करता है परमात्मा उसकी मौत को भी टालकर उसकी आयु बढ़ा सकते है,आज परमात्मा जी ने यही चमत्कार अपनी शिष्या दुर्गा दासी के साथ किया परमात्मा ने सांप को चुहिया में बदल दिया और अपनी शिष्या को जीवन दान दिया। वास्तव में ये एक जीता जगता चमत्कार है जो कि सतभक्ति से ही संभव है। 
अधिक जानकारी के लिए अवश्य पढ़िए पुस्तक ज्ञान गंगा व अवश्य सुनिए जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी के मंगल प्रवचन रोजाना शाम 7:30 से 8:30 बजे सिर्फ साधना टीवी चैनल पर