जिला विदिशा के ग्राम
मानौरा मेले में रथ यात्रा आयोजन की व्यवस्थाओं का एसपी ने लिया जायजा सुरक्षा एवं भीड़ प्रबंधन पर विशेष ध्यान
मानौरा में आज रथ पर सवार होकर भगवान जगन्नाथ स्वामी की यात्रा नगर भ्रमण हेतु निकाली जाएगी
पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी द्वारा आज सुबह ग्यारसपुर थाना अंतर्गत ग्राम मनोरा में आयोजित भगवान जगदीश स्वामी जी की रथ यात्रा एवं मेले की तैयारियों का स्थल निरीक्षण कर सुरक्षा एवं भीड़ प्रबंधन को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए।
एसपी ने अधिकारियों को मेला स्थल पर पर्याप्त पुलिस बल, यातायात नियंत्रण तथा CCTV निगरानी के माध्यम से सतत निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह, थाना ग्यारसपुर प्रभारी निरीक्षक सीमा राय, यातायात प्रभारी आशीष राय सहित पुलिस बल मौजूद रहा।विदिशा पुलिस के सोशल मीडिया हैंडल से जुड़ें: