आज दिनांक 25 जून 2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय विदिशा में एक गरिमामय एवं हर्षोल्लासपूर्ण अवसर पर पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे द्वारा सहायक उप निरीक्षक जे.पी. गौड़ (एम.टी.) को उप निरीक्षक (एम.टी.) पद पर पदोन्नति प्राप्त होने पर कंधे पर स्टार लगाकर शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई।
पदोन्नति के इस विशेष अवसर पर मुख्य लिपिक सुनील वर्मा सहित कार्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। सभी ने पदोन्नत अधिकारी को मिठाई खिलाकर बधाइयाँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विदिशा पुलिस परिवार में पदोन्नति के ऐसे अवसर न केवल अधिकारी की कड़ी मेहनत की पहचान हैं, बल्कि विभागीय सौहार्द और प्रेरणा का भी प्रतीक हैं।
*विदिशा पुलिस के सोशल मीडिया हैंडल्स से जुड़ें:*