एसपी को दिया ज्ञापन कार्यवाही की मांग को लेकर
संत रामपाल के शिष्यों ने गुरु पूर्णिमा पर एसपी कलेक्टर को दिये ज्ञापन
विदिशा मैं सैकड़ो श्रद्धालूयों ने
कार्यवाही की मांग को लेकर
संत रामपाल जी महाराज के शिष्यों ने गुरु पूर्णिमा पर एसपी कलेक्टर को सोपे ज्ञापन
गुरु का अपमान करने वाले उत्तराखंड के हिमांशु जोशी पर कड़ी कार्यवाही की मांग
कलेक्टर के नाम दिया ज्ञापन
संत रामपाल के अनुयाई आज गुरु पूर्णिमा पर अपने गुरु के अपमान के खिलाफ लाम बंद हुए। कलेक्ट्रेट तक रैली निकालकर उन्होंने कलेक्टर और एसपी के नाम लिखित ज्ञापन दिया। जिसमें उन्होंने उत्तराखंड में रहने वाले हिमांशु जोशी नामक व्यक्ति जो सोशल मीडिया पर अनर्गल टिप्पणी कर रहा है उस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। श्रद्धालुओं ने बताया कि मामला करीब 2 महीने पुराना है, जिसमें हमारे आराध्य संत रामपाल, जी महाराज के आश्रम और श्रद्धालुओं खास तौर पर महिला श्रद्धालुओं को लेकर आपत्तिजना के पोस्ट डाली थी। उस समय भी हिमांशु पर कार्रवाई की मांग की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, आज गुरु पूर्णिमा पर अपने गुरु का सम्मान बनाने के उद्देश्य से आरोपी पर कार्रवाई की मांग की गई है