मुख्यमंत्री डाॅक्टर मोहन यादव ने आज मंगलवार को मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के प्रदेश के 7953 श्रमिक परिवारों को 175 करोड़ की अनुग्रह सहायता राशि सिंगल क्लिक से जारी की है। जिसमें विदिशा जिले के 156 हितग्राहियों के बैंक खातों में 3 करोड़ 51 लाख रूपए भी जमा होना शामिल हैं।
मुख्यमंत्री प्रतिकक्ष, मंत्रालय भोपाल में आयोजित उपरोक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने, सुनने के प्रबंध विदिशा के एनआईसी व्हीसी कक्ष में सुनिश्चित किए गए थे। इस दौरान विदिशा विधायक श्री मुकेश टंडन ने लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदाय करने से पूर्व उन्हें संबोधित किया और शासन की इस जन हितेषी कल्याणकारी योजना से प्राप्त होने वाली राशि का सदउपयोग कर परिवार के सभी सदस्यों के जीवन में परिवर्तन लाएं। उन्होंने शासन की अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने का भी आव्हान किया है।
विदिशा के एनआईसी व्हीसी कक्ष में कलेक्टर श्री अंशुल गुप्ता के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी, लाभान्वित हुए हितग्राही व उनके परिजन मौजूद रहे। जिला श्रम पदाधिकारी ने बताया कि विदिशा जिले के लाभान्वित 156 हितग्राहियों में से जनपद पंचायत बासौदा के 8 हितग्राहियों को 18 लाख, कुरवाई के 7 हितग्राहियों को 1 लाख 30 हजार, ग्यारसपुर के 21 हितग्राहियों को 47 लाख, लटेरी के 18 हितग्राहियों को 41 लाख, नटेरन के 8 हितग्राहियों को 16 लाख, सिरोंज के 13 हितग्राहियों को 32 लाख, विदिशा जनपद पंचायत के 40 हितग्राहियों को 88 लाख रूपए की राशि जारी हुई है। इसी प्रकार नगरीय निकाय क्षेत्रों के लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों में विदिशा नगर पालिका के 25 हितग्राहियों को 58 लाख, बासौदा के 6 हितग्राहियों को 14 लाख, सिरोंज के 2 हितग्राहियों को 4 लाख जबकि नगर परिषद कुरवाई के 4 हितग्राहियों को 8 लाख और लटेरी के 4 हितग्राहियों को 12 लाख रूपए की राशि रिलीज हुई है। श्रम पदाधिकारी ने बताया कि योजना के तहत सामान्य मृत्यु के 132 प्रकरणों में 2 करोड़ 64 लाख रूपए, दुर्घटना में मृत्यु के 21 प्रकरणों में 84 लाख और दिव्यांगता होने पर 3 प्रकरणों में 3 लाख की राशि जारी हुई है।