शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र के क्षेत्रीय विधायक सूर्य प्रकाश मीणा ने बुधवार को नटेरन विकासखंड के शासकीय हाई स्कूल महू में आयोजित साइकिल वितरण समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने स्कूल के विद्यार्थियों को साइकिलें वितरित कीं, जिससे उनके चेहरे खिल उठे।
साइकिलें पाकर विद्यार्थी बेहद उत्साहित दिखे। ये साइकिलें न सिर्फ उन्हें स्कूल आने-जाने में मदद करेंगी, बल्कि उनकी शिक्षा के सफर को भी आसान बनाएंगी।
इस अवसर पर विधायक सूर्य प्रकाश मीणा ने स्कूल परिसर में पौधारोपण भी किया। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए सभी को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के अधिकारी, तहसीलदार, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन भी उपस्थित थे। सभी ने इस पहल की सराहना की और विधायक का धन्यवाद किया।