माॅ अन्नपूर्णा दरबार की नई कार्यकारिणी गठित, नवरात्रि में भव्य झंडा यात्रा का आयोजन


 बेतवा भूमि न्यूज़ विदिशा:
 विदिशा नगर के लोहंगी पहाड़ी पर स्थित सिद्ध मां अन्नपूर्णा दरबार की सेवा समिति ने एक महत्वपूर्ण बैठक में अपनी नई कार्यकारिणी का गठन किया है। इस बैठक में बड़ी संख्या में मातृशक्ति और श्रद्धालु उपस्थित थे। सर्वसम्मति से हुए इस गठन की घोषणा समिति के संस्थापक महिपाल सिंह राजपूत ने की।
नवगठित कार्यकारिणी में राधिका शरण दास को समिति का अध्यक्ष, संतोष पेंटर को संयोजक, पवन नामदेव को सहसंयोजक और अजब सिंह धाकड़ को महामंत्री बनाया गया है।
इसके साथ ही, महिला मंडल की भी एक नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई, जिसकी घोषणा महिला मंडल की संस्थापक रितु राजपूत ने की। इस नई कार्यकारिणी में श्रीमती कल्पना किरार को अध्यक्ष, बबीता चौहान को संयोजक, श्रीमती हेमलता धाकड़ को महामंत्री, और श्रीमती रानी राजपूत को सहसंयोजक बनाया गया है।
नवरात्रि में झंडा यात्रा का होगा आयोजन
समिति ने आगामी नवरात्रि के लिए कई कार्यक्रमों की योजना बनाई है। इसी क्रम में, घट स्थापना के साथ, 27 सितंबर को दोपहर 1 बजे चिंतामणि गणेश मंदिर, डंडापुरा से एक भव्य झंडा यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए मां अन्नपूर्णा धाम, लोहंगी पहाड़ी पर समाप्त होगी।
बैठक का संचालन और प्रस्तावना समिति के संरक्षक और पूर्व अध्यक्ष प्रशांत खत्री ने किया। इस बैठक में कई अन्य महत्वपूर्ण सदस्य भी उपस्थित थे, जिनमें निर्मल कौर, विनीता राय, ज्योति जैन, बल्लू महाराज, मनमोहन शर्मा और गजेंद्र पाल सिंह राजपूत शामिल थे।