विदिशा में एशियन पेंट्स का प्रशिक्षण शिविर: ब्यूटीफुल होम्स अकादमी के तहत नई पेंटिंग तकनीकें सीख रहे पेंटर और ठेकेदार


 बेतवा भूमि न्यूज़  विदिशा, मध्य प्रदेश।
एशियन पेंट्स कंपनी द्वारा विदिशा शहर में एक विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 17 नवंबर 2025 से 22 नवंबर 2025 तक किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य स्थानीय पेंटरों और ठेकेदारों को पेंटिंग की नई तकनीकों और डिज़ाइनों से अवगत कराना है। यह प्रशिक्षण कंपनी की प्रतिष्ठित ब्यूटीफुल होम्स अकादमी पहल के तहत रघुवंशी धर्मशाला में आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण का मुख्य आकर्षण
इस शिविर में प्रशिक्षक प्रदीप तिवारी जी द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वे प्रतिभागियों को बहुत ही बारीक़ और विस्तृत तरीके से नए-नए डिज़ाइनों को बनाने की विधि और आधुनिक पेंट तकनीकें सिखा रहे हैं।
एशियन पेंट्स का यह ट्रेनिंग प्रोग्राम विदिशा शहर के पेंटर और ठेकेदारों के लिए एक बड़ा अवसर है। कंपनी का मानना है कि इन उन्नत तकनीकों का प्रशिक्षण उन्हें बाजार में प्रतिस्पर्धी बनाएगा और उनकी आर्थिक आय (बेहतर आय) का एक मज़बूत जरिया बनेगा। विदिशा के बड़ी संख्या में पेंटर और ठेकेदार इस कार्यक्रम में पहुँचकर कंपनी द्वारा आयोजित इस उपयोगी प्रशिक्षण का लाभ उठा रहे हैं