पुलिस ने 'लुटेरी दुल्हन' और उसके साथियों को गिरफ्तार किया


 बेतवा भूमि न्यूज़ विदिशा 
पुलिस ने एक 'लुटेरी दुल्हन' और उसके 4 साथियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इन आरोपियों ने शादी के बहाने एक परिवार से ₹1.50 लाख की ठगी की थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से ₹60,000 नकद और 5 मोबाइल फोन समेत कुल ₹1,10,000 का सामान जब्त किया है।
जानिए क्या है पूरा मामला
दीपनाखेड़ा पुलिस को दिनांक 10 सितंबर, 2025 को सोनिका राजपूत, निवासी सांकला गांव, ने अपने भाई सुरेंद्र के साथ हुई ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनके भाई की शादी के लिए लुटेरी दुल्हन नंदनी चिमटे (उर्फ पूजा शर्मा) अपने साथियों के साथ भोपाल से सिरोंज आई थी।
इन लोगों ने एक शपथ पत्र के जरिए शादी कराई और पीड़ित परिवार से ₹1.50 लाख लिए, जिसके बाद वे फरार हो गए।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए, थाना दीपनाखेड़ा के प्रभारी, उप निरीक्षक पूजा रावत, के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। इस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपी हैं:
 * रईस (38), निवासी भोपाल
 * रामजी वर्मा (51), निवासी छिंदवाड़ा
 * दीनाराम वर्मा (69), निवासी छिंदवाड़ा
 * पायल जैनवार (23), निवासी भोपाल
 * नंदनी चिमटे (29), निवासी बैतूल
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 176/25 के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक पूजा रावत, प्रधान आरक्षक दीपक सेंगर, आरक्षक अमित खैवरिया, उवेश खान, नीतेश छारी, रश्मि चोहान, देवेंद्र, फिरोज, बाबूलाल, और महिला आरक्षक मेघा चौरसिया की अहम भूमिका रही।
विदिशा पुलिस का कहना है कि इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।