हत्या के दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी पर पुलिस टीम को प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित
विदिशा जिले में हुए एक अंधे कत्ल का सफलतापूर्वक खुलासा करने वाली थाना पठारी पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने सम्मानित किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 200 से ज़्यादा सीसीटीवी कैमरों और 150 से ज़्यादा लोगों से पूछताछ कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिससे जनता का पुलिस पर भरोसा और भी गहरा हुआ है।
यह मामला तब सामने आया जब ग्राम शहरवासा में एक हत्या हुई थी, जिसकी गुत्थी सुलझाना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती थी। इस चुनौतीपूर्ण काम को पूरा करने के लिए, पुलिस टीम ने अत्याधुनिक तकनीक का सहारा लिया। उन्होंने 200 से ज़्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का गहन विश्लेषण किया और लगभग 150 लोगों से पूछताछ कर सुराग जुटाए। इसके अलावा, तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिरों से मिली जानकारी के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई और उन्हें गिरफ्तार किया गया।
इस सराहनीय प्रयास के लिए, पुलिस अधीक्षक विदिशा श्री रोहित काशवानी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में थाना प्रभारी पठारी गौरव वाजपेई सहित पूरी पुलिस टीम को प्रशंसा-पत्र देकर सम्मानित किया।
सम्मानित होने वाले पुलिसकर्मी
पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि, "थाना पठारी पुलिस टीम ने मुश्किल हालात में भी धैर्य, तकनीकी कुशलता और टीम वर्क का शानदार प्रदर्शन किया है। इस तरह के काम से जनता का पुलिस पर भरोसा और भी मजबूत होता है।"
* थाना प्रभारी पठारी - गौरव वाजपेई
* थाना प्रभारी पथरिया - ऋतुराज सिंह
* प्रभारी साइबर सेल - गौरव रघुवंशी
* सउनि - केसरी प्रसाद शर्मा
* प्रधान आरक्षक - जितेंद्र यादव, रोहित रैकवार (साइबर सेल), भूपेंद्र चौबे, नीरज सिसोदिया
* आरक्षक - सौरभ दीक्षित, चंद्रहास मालवीय, सत्येंद्र ठाकुर, सचिन जाट, शिशुपाल दांगी, राकेश रावत, रत्नेश अहिरवार, प्रेमेंद्र नामदेव, सोनू राजपूत, अंकुश जाट, सुरेंद्र चौहान
पूरी विदिशा पुलिस टीम को इस उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई।