न्यू बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, जिला विदिशा ने अपनी लंबित मांगों को लेकर आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) विदिशा का घेराव किया। कर्मचारियों ने वेतन, महंगाई भत्ता (DA) एरियर्स, और अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर CMHO को एक ज्ञापन सौंपा।
प्रमुख माँगे
संघ की ओर से रखी गई मुख्य माँगे इस प्रकार हैं:
* वेतन भुगतान की निश्चित तिथि: कर्मचारियों ने माँग की है कि उनका वेतन भुगतान प्रत्येक माह की 01 तारीख को सुनिश्चित किया जाए।
* DA एरियर्स का तुरंत भुगतान: कर्मचारियों का जुलाई 2023 और जनवरी 2024 का महंगाई भत्ता (DA) एरियर्स का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि यह भुगतान एक सप्ताह के भीतर नहीं किया गया, तो वे आगे की रणनीति पर विचार करेंगे।
* समयमान वेतनमान: कर्मचारियों ने माँग की है कि उनका समयमान वेतनमान नियमानुसार समय पर लगाया जाए।
* 'सार्थक' ऐप से मुक्ति: मैदानी कर्मचारियों को 'सार्थक' ऐप पर उपस्थिति दर्ज करने की बाध्यता से मुक्त रखा जाए।
* परामर्शदात्री बैठक: शासन के नियमानुसार हर तीन माह में होने वाली परामर्शदात्री बैठक को नियमित रूप से आयोजित किया जाए।
कर्मचारी संघ ने स्पष्ट किया है कि यदि उनकी माँगे जल्द पूरी नहीं होती हैं, तो वे अपनी मांगों को मनवाने के लिए बड़े आंदोलन की तैयारी करेंगे।